Description

जब आप अचानक कोई ऐसा काम कर जाते हैं या बात कह जाते हैं जिसका सामने वाला बुरा मान सकता है तो उसके हमला करने से पहले ही आपके पास Ooops या Ooopz कहने का license होता है। ऐसी आवाज़ निकालने के बाद सामने वाले को सिर्फ ख़ून का घूंट पी कर चुप रह जाना चाहिए। ऐसा अच्छे शिष्टाचार के अंतर्गत आता है।

इस license का प्रयोग आप कभी भी कहीं भी कर सकते हैं। बस, Ooops की आवाज़ सही समय पर निकलनी चाहिये। ज़रा सी देर काफी नुक्सान पहुँचा सकती है।

कुछ लोग पहले से ही जानबूझ के गुस्ताख़ी कर के Ooopz करने की कला जानते हैं। काफी सफल हैं वे लोग।

Ooopz blog में मैंने कुछ दूसरों के Ooopz पकड़े हैं और कुछ Ooopz खुद भी किये हैं।

आइये इन सब Ooopz का आनंद उठायें।

(इस blog पर मेरे कुल 35 व्यंग हैं. पृष्ठ के अंत में 'Newer Posts' या 'Older Posts' पर क्लिक करके आगे या पीछे के पृष्ठों पर जा सकते हैं)

Tuesday, 29 September 2015

What's in a Surname ?

"क्या नाम है आपका ?"
"अनुराग"  
"और.… ?"
"और क्या ?" 
"मतलब....अनुराग और ?"
"बस एक ही नाम है मेरा…अनुराग। और कुछ नहीं।"
"मेरा मतलब है पीछे क्या लगाते हैं ?"
"बचपन में लगाते थे क्योंकि control नहीं होता था…कभी भी कहीं भी निकल जाती थी। मगर अब control हो जाता है तो अब ज़रूरत नहीं पड़ती। आप अभी भी कुछ लगाते हैं क्या ?"
"अरे मेरा मतलब है अनुराग के बाद क्या लगाते हैं ?"
लोगों को सिर्फ नाम बताओ तो उनके चेहरे पर ऐसा असंतोष झलकता है जैसे कह रहे हों 'Starters तो हो गए अब main course कब आएगा।' कितना भी starters ठूँस लें पर जब तक main course न भकोस लें, हिलेंगे नहीं।   
"क्यों ? उसका क्या करेंगे आप ? क्या अनुराग काफ़ी नहीं है मुझे याद रखने के लिए ?"
"नहीं…वैसे ही। जब जान पहचान हो रही है तो पूरा नाम तो मालूम होना चाहिए न ?"
"उसके बिना equation नहीं बना पा रहे हैं आप ? यही तकलीफ़ है न ?"
"मतलब ?"
"हिंदुस्तान में surname एक code होता है। इस कोड को तोडना एक कला है और यह कई लोगों की hobby भी होती है। Surname बताते ही वह decode कर देगा कि आप उत्तर भारत के हैं या दक्षिण भारत के। अगर उत्तर के हैं तो कौन से प्रदेश से हैं। पंडित हैं…ठाकुर हैं…बनिया हैं…इत्यादि। शाकाहारी हैं या माँसाहारी। अगर मांसाहारी हैं तो झटके का खाते हैं या हलाल का। शाकाहारी हैं तो प्याज़ लहसन खाते हैं या नहीं। और भी बहुत कुछ। Surname को ले कर इनके कुछ फॉर्मूले भी हैं। अगर surname के आख़िर में 'कर' लगा है तो महाराष्ट्र का होगा … अगर surname 'नी' से ख़त्म होता है तो सिन्धी होगा। Surname को decode करने की कला में माहिर अगर decode नहीं कर पाया तो किसी बेवफ़ा के आशिक़ की तरह तब तक तड़पेगा जब तक code को तोड़ नहीं लेता....पिला रहेगा। क्यों…सही कहा न मैंने ?" 
"नहीं ऐसा तो कुछ नहीं है।"
"पक्का ?"
"विश्वास कीजिये।"
"तो सुनिए। अनुराग के आगे मैं लगाता हूँ 'डुरेहा'।
"डुरेहा ? यह कैसा surname है ? कभी सुना नहीं।"
"लो ! हो गई खुजली शुरू ?"
मेरे सवाल को अनसुना करते हुए बोले "आप किधर से हो ?"
"यहीं… India से ही हूँ। इतने से काम नहीं चलेगा ?"
"अरे !! यह भी कोई जवाब हुआ ?  मेरा मतलब है कौन सी state से हैं ?"
"बहुत सही। उससे क्या फ़र्क पड़ता है ? अब आप surname को decode करने की कोशिश करेंगे कि मैं पंजाबी हूँ या UP से हूँ। शक्ल से भूटिया लगता हूँ तो शायद कुमाऊँ या गढ़वाल से हूँ ? यह सब जान कर आप surname का और गहरा विश्लेषण करके रिश्तों की equation बनाएगें ?"
"कैसी equation…?"
"यही कि मेरी जाति वालों में generally क्या अवगुण होते हैं और फिर उसी के हिसाब से आप लोग रिश्ते बनाते या बिगाड़ते हैं। फलानि जाति के लोग बड़े अड़ियल होते हैं…इस जाति के लोग दोस्ती में धोखा देते हैं या उस जाति के लोग इधर की उधर बहुत करते हैं वगैरह वगैरह। मानो दोस्त नहीं कोई कुत्ता पालने जा रहे हों…जर्मन शेफ़र्ड या डोबरमैन या लैब्राडोर। हर कुत्ते की अपनी ख़ासियत होती है और उसी के हिसाब से उसे पालने या न पालने का निर्णय लिया जाता है। माफ़ करियेगा जनाब ! आप अनुराग से दोस्ती करना चाहते हैं तो ठीक है… नहीं तो डुरेहा ऐसा code है जिसे आसानी से तो आप break नहीं ही कर पायेंगे और उम्र भर equation बनाने के लिए तड़पते रहेंगे।"
वह साहब कट लिए और आज तक इस फिराक़ में घूम रहे हैं कि यह डुरेहा किस चिड़िया का नाम है। 
Surname प्रेमियों से…बल्कि surname concept से ही मुझे एलर्जी रही है। लोग तो जन्म कुण्डली देख कर आपके बारे में काफ़ी कुछ अच्छा बताते हैं मगर यकीन मानिये surname तो मरण कुण्डली होती है…बड़ी ख़तरनाक। बड़े-छोटे election surname के दम पर जीते या हारे जाते हैं।  धार्मिक दंगों में किसको मारना है यह बात surname तय करता है। बल्कि धार्मिक दंगे शुरू कराने में surname बड़ा सहायक सिद्ध होता है। सही जाति को निशाना बना लो....बस चिंगारी लग गई बाकी ओम स्वाहा का काम हमारे राजनीतिज्ञ और media कर देंगे।  यही नहीं, हमारे media वाले तो surname के सहारे अपनी रोटी कमाते हैं। बलात्कार या क़त्ल के मामलों में तो हर समय मौका ढूंढते हैं कि क्या surname उछाल उछाल कर समाचार बेचा जा सकता है ? नौकरी में कई बार तो पदोन्नति, स्थानांतरण इत्यादि surname पर ही निर्भर करता है। Departmental enquiry में तो पता भी नहीं चलता कि कब surname ने मामले की करवट ही बदल दी। अगर आप उनकी नज़र में ख़राब breed के हैं तो गली के कुत्ते की तरह खम्बा ढूंढते रहिए और अच्छी breed वाला मर्सिडीज़ में मेम साहिबा की गोद में ज़िंदगी गुज़ार देगा। सब इस पर निर्भर करता है कि आपके surname के बारे में उनका नज़रिया क्या है…equation क्या बनी है। 
मैं हिंदुस्तान में जिस किसी जगह गया…जिस प्रदेश में भी गया नाम बताते ही अगला surname जानने की कोशिश करता था। केवल यह कह देना की मैं भारतीय हूँ काफ़ी नहीं था। Surname हमें हमारे ही देश में विदेशी बना देता है। दूसरे प्रदेश वाला केवल हमारा surname देख कर ही तय कर लेता है कि  हमें मार-पीट-काट कर कैसे अपने प्रदेश से खदेड़ दे। 
कमाल की बात तो यह है कि जब मैं हिंदुस्तान के बाहर गया तो केवल यह कह देना कि मैं भारतीय हूँ काफ़ी था। एक भारतीय होने की मेरी पहचान बनी सिर्फ़ हिंदुस्तान से बाहर जा कर वरना इस कमीने surname ने किसी को भी भारत के अंदर कभी महज़ भारतीय न बनने दिया। 

8 comments:

  1. Surname automatically reflects the person's cast creed district and to some extend one's state. It is mostly having adverse effect in northern part of india where brahmins are powerful.

    Mera bharath mahaan hone keliye people are to be treated as human being irrespective of one's cast, creed, etc.

    I enjoyed the following reply to the questioner मगर अब control हो जाता है तो अब ज़रूरत नहीं पड़ती।
    ha ha

    ReplyDelete
  2. Surname automatically reflects the person's cast creed district and to some extend one's state. It is mostly having adverse effect in northern part of india where brahmins are powerful.

    Mera bharath mahaan hone keliye people are to be treated as human being irrespective of one's cast, creed, etc.

    I enjoyed the following reply to the questioner मगर अब control हो जाता है तो अब ज़रूरत नहीं पड़ती।
    ha ha

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Ek kadwa sach likha hai aapne, Anurag Sir.......... kitna achchha hoga jis din hum surname se mukt ho jayenge...

    ReplyDelete

Thank you for the encouragement.