Description

जब आप अचानक कोई ऐसा काम कर जाते हैं या बात कह जाते हैं जिसका सामने वाला बुरा मान सकता है तो उसके हमला करने से पहले ही आपके पास Ooops या Ooopz कहने का license होता है। ऐसी आवाज़ निकालने के बाद सामने वाले को सिर्फ ख़ून का घूंट पी कर चुप रह जाना चाहिए। ऐसा अच्छे शिष्टाचार के अंतर्गत आता है।

इस license का प्रयोग आप कभी भी कहीं भी कर सकते हैं। बस, Ooops की आवाज़ सही समय पर निकलनी चाहिये। ज़रा सी देर काफी नुक्सान पहुँचा सकती है।

कुछ लोग पहले से ही जानबूझ के गुस्ताख़ी कर के Ooopz करने की कला जानते हैं। काफी सफल हैं वे लोग।

Ooopz blog में मैंने कुछ दूसरों के Ooopz पकड़े हैं और कुछ Ooopz खुद भी किये हैं।

आइये इन सब Ooopz का आनंद उठायें।

(इस blog पर मेरे कुल 35 व्यंग हैं. पृष्ठ के अंत में 'Newer Posts' या 'Older Posts' पर क्लिक करके आगे या पीछे के पृष्ठों पर जा सकते हैं)

Monday, 31 August 2015

इक रहिन ईर…इक रहिन बीर

क रहिन ईर और इक रहिन बीर। ये दोनों आज के ज़माने के हैं…पुराने वालों की कहानी कुछ और थी but इनकी कहानी कुछ और है।
ईर कहिन हम घर जइबे। बीर कहिन हम जाने न देई।
ईर कहिन हम खाना खईबे। बीर कहिन हम खाने न देई।
ईर कहिन हम रोजगार करिबे। बीर कहिन हम करने न देई।
In short, ईर कुछ भी करना चाहे, बीर उसको करने न दे। ईर का जीना हराम हो गया। अगर वह बीर की बात नहीं मानता तो बीर उसकी तुड़ाई कर देता था। ईर बेचारा बीर से पिट पिट कर परेशान हो गया। कुछ समझ न आया कि क्या करे। कैसे बीर को समझाए या उससे पीछा छुड़ाए जिससे वह चैन से जी सके।
By chance, उसको पता चला कि कहानी में इक फत्ते भी रहिन और फत्ते का बीर पर अच्छा रुआब है। बीर फत्ते से दबता भी है और उसकी सुनता भी है।
ईर गया फत्ते के पास और अपना दुखड़ा सुना दिया और उससे गुज़ारिश करी कि फत्ते ईर को बीर से बचाए। काफ़ी मिन्नतों के बाद फत्ते मान गया।
फत्ते ने बीर को बुला भेजा और बोला "ए बिरुआ ! का है बे ? काहे इरुआ को परेसान करे है भाई ? ऊ हमार आदमी है। "
बीर ने फत्ते के हाथ जोड़े और वादा किया कि वह ईर को परेशान नहीं करेगा।  उसके बाद से बीर ने वाक़ई ईर को परेशान करना बंद कर दिया। ईर बहुत खुश हुआ। ईर और बीर में दोस्ती होने लगी। साथ ही ईर के दिल में फत्ते के लिए बहुत इज़्ज़त बन गई।
उसने फत्ते के पास जाके उसकी भूरि भूरि प्रशंसा करी और उसका धन्यवाद दिया।
फत्ते के दिमाग़ में राजनीति का बल्ब जल उठा। वह समझ गया कि ईर उसकी इज़्ज़त तभी तक करेगा जब तक उसके दिल में बीर का डर है। जिस दिन ईर और बीर दोस्त हो गए, वह फत्ते को घास भी न डालेगा। इसलिए ईर के मन में अपनी इज़्ज़त बनाये रखने के लिए फत्ते के लिए यह ज़रूरी हो गया कि वह ईर और बीर को दोस्त न बनने दे और ईर के दिल में बीर का डर बनाए रखे। इस तरह ईर हमेशा फत्ते का ग़ुलाम बन कर रहेगा।
बस!!! उसके बाद से फत्ते ने कभी भी ईर और बीर को आपस में करीब न आने दिया.... कभी भी उन में दोस्ती  नहीं होने दी। जब भी उसे ईर को अपने करीब लाना होता वह ईर और बीर में झगड़ा करा देता। डर कर ईर फिर फत्ते की शरण में आ जाता।
यह कहानी यहाँ से शुरू होती है मेरे दोस्त… ख़त्म नहीं।
फत्तेपुराण को कुछ राजनीतिज्ञों ने और धर्म के ठेकेदारों ने कंठस्थ कर लिया है और एक धर्म को ईर बना के और दूसरे धर्म को बीर बना कर सब पर शासन करते हैं। चाहे वह हिन्दू मुस्लिम के झगडे हों या शिया सुन्नी के या ऊँची जाति और नीची जाति के या दो अलग अलग प्रदेशवासियों के। दोनों के दिलों में एक दूसरे के ख़िलाफ़ नफ़रत की आग जला कर रखते हैं। दंगे करा कर ये ईर और बीर दोनों के दिलों में एक दूसरे से डर पैदा कर देते हैं। उनको कभी दोस्त नहीं बनने देते हैं। घबरा कर ईर अपने फत्ते के पास शरण लेता है और बीर अपने फत्ते के पास। असली मज़ा लेते हैं दोनों ओर के फत्ते।
अब आप कहेंगे अमिताभ बच्चन जी की कविता में तो चार किरदार थे - 'इक रहिन ईर, इक रहिन बीर, इक रहिन फत्ते और इक रहिन हम।'
तीन किरदार (ईर, बीर और फत्ते) तो इस कहानी में आ गए…'हम' कहाँ गए ?'
तो भैय्या हम तो वह उल्लू हैं जो ईर, बीर और फत्ते के ड्रामे में बिना मतलब पिसते रहते हैं।
एक बार एक धार्मिक दंगे के बीच में हम फँस गए। एक बन्दा लपक के हमें मारने आया। हमने उसके हाथ जोड़ कर कहा "भाई, हमें मत मारो। हमारा धर्म तो पूछ लो। हो सकता है हम तुम्हारे धर्म के ही हों।"
वह बोला "चुप बे मूर्ख ! हम दंगों में इंसान मारने का ठेका लेते हैं - चाहें वह किसी भी धर्म का हो। हमारे फत्ते का और हमारा कोई धर्म नहीं होता।"
इति ईर-बीर-फत्ते modern पुराण !

4 comments:

  1. बहुत सही। हमें अपने फत्ते पेहचान कर उन्हे expose करना चाहिये।

    ReplyDelete
  2. बहुत सही। हमें अपने फत्ते पेहचान कर उन्हे expose करना चाहिये।

    ReplyDelete
  3. तो भैय्या हम तो वह उल्लू हैं जो ईर, बीर और फत्ते के ड्रामे में बिना मतलब पिसते रहते हैं।
    yeh khubzoorath line mein ne liya.
    Aap poetry se shuru kar ke prose mein khatham kar diya. Beech mein colloqial bhasha bhi (bhojpuri?) ka prayog kiya.

    Aage jaayiye......aur badiya rachanaavom keliye indazaar karthe huve...
    murali

    ReplyDelete
  4. तो भैय्या हम तो वह उल्लू हैं जो ईर, बीर और फत्ते के ड्रामे में बिना मतलब पिसते रहते हैं।
    yeh khubzoorath line mein ne liya.
    Aap poetry se shuru kar ke prose mein khatham kar diya. Beech mein colloqial bhasha bhi (bhojpuri?) ka prayog kiya.

    Aage jaayiye......aur badiya rachanaavom keliye indazaar karthe huve...
    murali

    ReplyDelete

Thank you for the encouragement.