Description

जब आप अचानक कोई ऐसा काम कर जाते हैं या बात कह जाते हैं जिसका सामने वाला बुरा मान सकता है तो उसके हमला करने से पहले ही आपके पास Ooops या Ooopz कहने का license होता है। ऐसी आवाज़ निकालने के बाद सामने वाले को सिर्फ ख़ून का घूंट पी कर चुप रह जाना चाहिए। ऐसा अच्छे शिष्टाचार के अंतर्गत आता है।

इस license का प्रयोग आप कभी भी कहीं भी कर सकते हैं। बस, Ooops की आवाज़ सही समय पर निकलनी चाहिये। ज़रा सी देर काफी नुक्सान पहुँचा सकती है।

कुछ लोग पहले से ही जानबूझ के गुस्ताख़ी कर के Ooopz करने की कला जानते हैं। काफी सफल हैं वे लोग।

Ooopz blog में मैंने कुछ दूसरों के Ooopz पकड़े हैं और कुछ Ooopz खुद भी किये हैं।

आइये इन सब Ooopz का आनंद उठायें।

(इस blog पर मेरे कुल 35 व्यंग हैं. पृष्ठ के अंत में 'Newer Posts' या 'Older Posts' पर क्लिक करके आगे या पीछे के पृष्ठों पर जा सकते हैं)

Thursday, 5 May 2016

जाते थे जापान...


यह गाना सुन सुन कर बहुत डर लगता था यात्रा करते हुए. बार बार खिड़की से झांक झांक कर देखा करते थे कि दिल्ली ही जा रहे हैं, कहीं बलिया न पहुँच जाएँ. हर स्टेशन पर इंजन तक जा कर देख लिया करते थे कि कहीं ड्राईवर बदल कर कोई चीनी तो नहीं आ गया हैनहीं तो “...पहुँच गए चीन...”. (उन दिनों भी Made in China का बड़ा चाव था).

जैसे जैसे जवान हुए तो थोड़ा कारण समझ आया कि कई लोग बीबी से तो कह कर जाते थे कि जापान जा रहे हैं पर पहुँच जाते थे बैंकाक.

हाल ही में राज़ खुला...कुछ एयर इंडिया के जहाजों को चूहों के कारण कहीं और उतारना पड़ा. बैठे बिठाये 300 यात्रियों की चांदी हो गई. जाना था कहीं और, और पहुँच गए कहीं और.

वाह मूषक महाराज वाह !!! गणपति की सवारी क्या बने आप हवाई जहाज़ चलाने लगे ?

अभी तक तो देखा था कि यह शक्ति सिर्फ़ hijackers के पास होती थी कि वह हवाई जहाज़ को कहीं भी उड़ा ले जाएँ पर आप तो hijacker से भी शक्तिशाली निकले. पता नहीं जहाज़ के किस कोने में छुप के आप इतनी सफ़ाई से, हवा में उड़ते हुए, सब की हवा संट कर देते हो.

नाना पाटेकर भी अपना डायलाग बदल रहे हैं. बजाय यह कहने के कि “एक मच्छर भी आदमी को ...” अब वह बोलेंगे कि “एक चूहा भी 300 लोगों की मंज़िल बदल सकता है”.

कुछ छोटे छोटे राजनीतिक दलों ने तो सोच लिया है कि वह अपना चुनाव चिन्ह “चूहा” रख लेंगे. आपकी तरह वह भी देश के किसी कोने में बित्ते भरे की पार्टी चला रहे हैं मगर उनके एक दो सदस्य भी सरकार में बैठे होंगे तो सरकार की हवा संट करने की धमकी हर समय देते रहते हैं – बार बार कहेंगे “कहाँ है बिल्ली ?”


धन्य हो चूहा महाराज ! Size really doesn't matter.

No comments:

Post a Comment

Thank you for the encouragement.